दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: पटपड़गंज विधानसभा सीट

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: पटपड़गंज विधानसभा सीट

Patparganj Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। पटपड़गंज विधानसभा सीट (Patparganj Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी विनोद कुमार बिन्नी को पराजित किया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। वहीं, BJP ने रवि नेगी और कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को टिकट दिया है।


पटपड़गंज विधानसभा सीट (Patparganj Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का पटपड़गंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Patparganj seat) दिल्‍ली-एनसीआर का हिस्सा है। 18वीं शताब्‍दी के दौरान पटपड़गंज दिल्‍ली क्षेत्र की अनाज की सबसे बड़ी थोक मंडी हुआ करती थी। इस मंडी में आगरा, कन्‍नौज और लखनऊ के लोग अपना अनाज बेचने आया करते थे। यहीं से व्‍यापारी अनाज को खरीदकर दिल्‍ली सल्‍तनत के अलग-अलग हिस्‍सों में खुदरा बेचा करते थे। 1803 में इस इलाके में मराठा और अंग्रेजों के बीच जंग हुई, जिसे पटपड़गंज की जंग के नाम से जाना जाता है। आजादी के बाद इस इलाके को दिल्‍ली का हिस्‍सा बनाते हुए विकसित किया गया।

पटपड़गंज विधानसभा सीट 1993 में गठित की गई थी। तब यहां से भाजपा के ज्ञान चंद विधायक चुने गए थे। ज्ञानचंद ने जनता दल के अमरीश सिंह गौतम को हराया था। इस सीट पर सबसे ज्‍यादा 3 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है। मौजूदा समय में यहां से आम आदमी पार्टी के दिग्‍गज नेता मनीष सिसोदिया विधायक हैं। वह लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं। मनीष सिसोदिया दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री भी हैं।

पटपड़गंज विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 214368 है, जिनमें पुरुष मतदाता 121088 और महिला मतदाता 93264 हैं। पिछले चुनाव में 65.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।


पटपड़गंज विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

मनीष सिसोदिया, आप – 75243
विनोद कुमार बिन्नी, बीजेपी- 46452

हार का अंतर – 28791

पटपड़गंज विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – मनीष सिसोदिया
BJP – रवि नेगी
Congress – लक्ष्मण रावत

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


दिल्ली: आप के सभी 70 उम्मीदवार घोषित, 15 विधायकों का टिकट कटा

Delhi Elections 2020: 57 सीटों पर BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)