राजस्थान में दुल्हन को अगवा करने को लेकर राजपूतों का प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  
राजस्थान में दुल्हन को अगवा करने को लेकर राजपूतों का प्रदर्शन

राजस्थान में हथियारबंद लोगों द्वारा बुधवार को दुल्हन को अगवा करने के विरोध में गुरुवार को राजपूत समुदाय के लोगों ने सीकर के जिला कलेक्टर के आवास के सामने धरना दिया। उदयपुरवाटी से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजेंद्र गुडा के आह्वान पर हजारों लोग जिला कलेक्टर के आवास के सामने इकट्ठा हो गए।

सीकर के ढोढ थाने के पुलिस अधिकारी बंशीधर ने कहा, “मामले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस की टीमें मुख्य आरोपी अंकित सेवाडा और दुल्हन की तलाश कर रही हैं। सेवाडा दुल्हन का पड़ोसी है।”


उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए अपनी टीमें जयपुर और गाजियाबाद भेजी हैं।

इससे पहले विधायक गुडा ने आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी का विरोध करते हुए अनेक प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने उनको रोक लिया।

दो बहनें सोनू कंवर और हंसा कुनार शादी के बाद अपने ससुराल जा रही थीं, तभी उनको हथियार से लैस लोगों ने रोक लिया और उनके वाहन को घेर लिया। उन्होंने उनकी कार की खिड़की के शीशे तोड़कर पिस्तौल के बल पर हंसा को सीकर जिले के मोरडुंगा गांव के पास अगवा कर लिया।


पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरण की जांच शुरू कर दी है, लेकिन घटना के 40 घंटे बीत जाने के बावजूद दुल्हन के बारे में पता नहीं चलने के कारण राजपूत समुदाय गुस्से में है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)