शिव का 11वां अवतार हैं रामभक्त हनुमान, जयंती पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ऐसे दें शुभकामनाएं

  • Follow Newsd Hindi On  

चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। भगवान श्रीराम के महान भक्‍त हनुमान की जयंती इस साल शुक्रवार यानि 19 अप्रैल को हर्षोल्‍लास के साथ मनाई जाएगी। माना जाता है कि हनुमान भगवान राम के सबसे बड़े भक्त और भगवान शिव का 11वां अवतार हैं। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के बाद अमृत को असुरों से बचाने के लिए भगवान विष्‍णु ने मोहिनी रूप धारण किया था। भगवान विष्‍णु के इस रूप को देखकर भगवान शिव मोहित होकर कामातुर हो गए। तब शिवजी के अंश को पवनदेव ने वानर राज केसरी की पत्‍नी अंजना के गर्भ में डाल दिया। इसके परिणाम स्‍वरूप हनुमान ने वानर रूप में जन्‍म लिया।

रामभक्त, शिव का 11वां अवतार हैं हनुमान, जयंती पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ऐसे दें शुभकामनाएं


मान्‍यता है कि हनुमान ही ऐसे भगवान हैं जो कलयुग में भी पृथ्‍वी पर मौजूद हैं। हनुमान को बजरंगबली, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र के नाम से भी जाना जाता है। कई लोग भगवान बजरंग बली को प्रसन्‍न करने के लिए उपवास भी रखते हैं। बजरंग बली अपने भक्तों की हर मनोकामना जरूर पूरी करते हैं

श्रीराम ने हनुमान जी को कलयुग के अंत तक धर्म की रक्षा के लिए पृथ्‍वी पर रहने का आदेश दिया है। इसी लिए कहा जाता है कि हनुमान कलयुग में भी सशरीर मौजूद हैं। इस हनुमान जयंती पर अपने रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों को यह शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दें।

रामभक्त, शिव का 11वां अवतार हैं हनुमान, जयंती पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को ऐसे दें शुभकामनाएं


सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासाये रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई।

 

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल

तुम हो मारुती-नन्दन

दुःख-भंजन और निरंजन

करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।

 

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

हैप्पी हनुमान जयंती

 

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

 

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

हैप्पी हनुमान जयंती

 

जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का

जलाई विशाल लंका जिसने अपनी पूंछ से

जन्मदिवस है उस बलवान का

बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का

 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम बनता है

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर

जय कपीस तिहूं लोक उजागर

राम दूत अतुलित बल धामा

अंजनिपुत्र पवन सुत नाम

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का

सबको बधाई हो जन्मदिवस भगवान का।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)