पुरुलिया में ममता पर जमकर बरसे योगी, कहा- बंगाल में मुहर्रम के लिए रोकी जा रही दुर्गा पूजा

  • Follow Newsd Hindi On  
योगी आदित्यनाथ बनें राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष: राम जन्मभूमि न्यास

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मचे सियासी महाभारत के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल के पुरुलिया पहुंचे। योगी की रैली को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार और बीजेपी में टकराव की स्थिति बनी हुई थी।  सीएम योगी का हेलिकॉप्टर झारखंड के बोकारो में लैंड हुआ, जिसके बाद वह सड़क मार्ग से पुरुलिया में जनसभा करने पहुंचे। योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वेस्ट बंगाल में अराजक, अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार है।

योगी बोले- गर्व से कहो हम हिंदू हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘जिस धरती ने विपरीत परिस्थितियों में देश को संबल दिया था। आप सब जानते हैं कि ये बंगाल की ही धरती है जिसमें रामकृष्ण परमहंसजी ने आध्यात्मिक साधना के दम पर लोगों को नया संबल दिया था। स्वामी विवेकानंदजी ने पूरी दुनिया के अंदर रहने वाले हिंदुओं को कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। यह भाव पैदा करने वाली धरती है। स्वामी विवेकानंदजी ने दुनिया के अंदर रहनेवाले भारतवासियों से कहा था कि अपने धर्म और संस्कृति पर गौरव की अनुभूति करो। यह वही बंगाल की धरती है, जिसने इस देश को राष्ट्रगान गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के द्वारा दिया। राष्ट्रगान का वह गौरव इस धरती ने देश को दिया।’


योगी ने रैली में ममता सरकार पर हिन्दुओं और मुसलमानों के त्योहारों में भेदभाव का भी आरोप लगाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘डेढ़ साल पहले इसी बंगाल में शारदीय नवरात्रि की दुर्गापूजा और मोहर्रम का कार्यक्रम एक साथ देश में पड़ा था। ममता सरकार ने मोहर्रम के कार्यक्रम को मंजूरी दी थी और दूर्गापूजा के कार्य में रोक लगाने का काम किया था।’

‘सपा-बसपा के गुंडों जैसा होगा TMC के गुंडों का हाल’

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार पर हमला करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘ममता ने कहा कि यूपी संभल नहीं रहा। मैं कहना चाहता हूं कि यूपी बहुत अच्छे ढंग से संभल रहा है, जिस दिन बीजेपी की सरकार बंगाल में आएगी टीएमसी के गुंडे अपने गले में तख्ती लटकाकर वैसे ही घूमेंगे, जैसे उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी के गुंडे अपने गले में तख्ती लटकाकर चलते हैं और कहते हैं कि हमें बख्श दो, हम किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे।’

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि बंगाल की धरती तो वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की धरती होनी चाहिए क्योंकि बीजेपी पूर्व जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल की धरती की देन थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने, जिन्होंने बंगाल के अंदर एक निर्मम, एक बर्बर, एक अलोकतांत्रिक, एक भ्रष्ट ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली टीएमसी सरकार के खिलाफ मोर्चा लिया, मैं इसके लिए आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।’


‘अब शिलॉन्ग जाकर लगाएं हाजिरी’

कार्यक्रम में योगी ने कहा, ‘मोदी सरकार द्वारा दिया गया गरीबों के मकान का पैसा टीएमसी की सरकार और टीएमसी के गुंडे खा जाते हैं। यहां की सरकार भ्रष्ट है। आपने देखा होगा कि कैसे बंगाल के अंदर यहां की मुख्यमंत्री सारदा चिटफंड घोटाले के एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही हैं। आज भी सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि जिस भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम ममता बनर्जी कर रही थीं, उन्हें सीबीआई के पास जाना चाहिए। यहां नहीं, शिलॉन्ग में जाकर हाजिरी लगाएं और सीबीआई कोर्ट में राज को खोलें कि सारदा चिटफंड घोटाले में कौन-कौन लोग जिम्मेदार हैं। एक प्रदेश की मुख्यमंत्री धरना देने के लिए बैठ जाएं लोकतंत्र में इससे निंदनीय नहीं हो सकता है।’

पुरुलिया पहुंचने से पहले सीएम योगी ने कहा कि वेस्ट बंगाल सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक गतिविधियों में उलझी हुई है। उन्होंने कहा, ‘अपनी इन गतिविधियों को छिपाने के लिए वह बंगाल में मुझ जैसे ‘संन्यासी’ और ‘योगी’ को बंगाल में एक कदम नहीं रखने दे रही है।’

ममता ने कहा था- यूपी संभालें योगी आदित्यनाथ

उधर, योगी की रैली पर ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पुरुलिया में रैली करने पर कोई रोक नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ को रैली करने दो। अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वह यहां बंगाल घूम रहे हैं। उनसे कहिए पहले अपना राज्‍य संभालें।


Mamata vs CBI: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच में सहयोग करें राजीव कुमार, नहीं होगी गिरफ़्तारी

कौन हैं राजीव कुमार जिसको लेकर CBI और कोलकाता पुलिस है आमने-सामने

भाजपा नेतृत्व बदले की राजनीति कर रहा : ममता

नितिन गडकरी ने किसके बारे में कहा- जो घर नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)