कोरोना-लॉकडाउन की वजह से अबूझ सावे आखातीज पर होने जा रहीं 20 हजार शादियां टलीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी पर विवाद

देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन को तीन मई (3 May) तक बढ़ा दिया गया है। वहीं पिछले माह से चल रहा मीन मलमास भी 14 अप्रैल को ही खत्म हो रहा है। ऐसे में 16 अप्रैल से विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि मांगलिक और शुभ कार्य एक माह बाद शुरू हो सकेंगे, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते सावे नहीं हो सकेंगे। 26 अप्रैल को साल का सबसे बड़ा और अबूझ सावा अक्षय तृतीया पर सबसे बड़ी संख्या में होने वाली सभी शादियां भी स्थगित कर दी गई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में आखातीज पर होने वाली लगभग 15-20 हजार शादियों की बुकिंग केंसिल हुई हैं। शादी समारोह से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि एक अनुमान के मुताबिक 16 से 30 अप्रैल तक राज्य में होने वाले लगभग 25-30 हजार विवाह समारोह टले हैं।


तिषाचार्य व भागवताचार्य प. रामवतार मिश्र ने बताया कि 13 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य देव के मीन राशि से निकल कर अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश किया है। इसके साथ ही 14 अप्रैल से मीन मलमास खत्म हो जाएगा।

मई में कब-कब हैं शुभ मुहूर्त

तारीख मुहूर्त


1 मई – 7 रेखा विवाह मुहूर्त

2 मई- 7 रेखा विवाह मुहूर्त

4 मई- 8 रेखा विवाह मुहूर्त

6 मई- 8 रेखा विवाह मुहूर्त

15 मई- 7 रेखा विवाह मुहूर्त

18 मई- 9 रेखा विवाह मुहूर्त

19 मई- 8 रेखा का सावा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)