Shardiya Navratri 2020 Samagri List: शुरु कर दें पूजा की तैयारी, जानें कौन कौन सी सामग्री की पड़ेगी जरूरत

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Maha Navami 2020 Wishes: इस खास दिन रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें को ये Mesaages और Quotes, होगा शुभ

Shardiya Navratri 2020 Samgri List: भक्तों के लिए बस कुछ दिनों का इंतजार और उसके बाद नवरात्रि की शुरूआत हो जाएगी। हिंदू सनातन धर्म में कलश स्थापना का बहुत महत्व माना गया है किसी भी शुभ कार्य विवाह, गृहप्रवेश आदि में कलश पूजन किया जाता है। 17 अक्तूबर से नवरात्रि आरंभ होने वाली हैं।

नवरात्रि में मां के नौ स्वरुपों की चौकी सजाकर पूजा की जाती है। नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के पूजन के साथ घटस्थापना करने का नियम है।कलश स्थापना के बाद से नवमी तक मां के पूजन में कई सारी सामग्रियां चाहिए होती हैं। यहां देखें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट।


Shardiya Navratri 2020 पूजा सामग्री की लिस्ट

-लाल चुनरी
-आम के पत्‍ते
-लाल वस्त्र
-मौली
-श्रृंगार का सामान
-दीपक
-घी/ तेल
-लंबी बत्ती के लिए रुई या बत्ती
-धूप
-अगरबत्ती
-माचिस
-चौकी
-चौकी के लिए लाल कपड़ा
-नारियल
-दुर्गासप्‍तशती किताब
-कलश
-साफ चावल
-कुमकुम
-फूल
-फूलों का हार
-चालीसा व आरती की किताब
-देवी की प्रतिमा या फोटो
-पान
-सुपारी
-लाल झंडा
-लौंग
-इलायची
-बताशे या मिसरी
-कपूर
-उपले
-फल-मिठाई
-कलावा
-मेवे

हवन के लिए सामग्री


-हवन कुंड
-आम की लकड़ी
-काले तिल
-चावल
-जौ
-धूप
-पांच मेवा
-घी
-लोबान
-गुगल
-लौंग का जौड़ा
-कमल गट्टा
-सुपारी
-कपूर

कलश मध्य स्थान से गोलाकार और मुख छोटा होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कलश के मुख में विष्णु, कंठ में महेश और मूल में सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी का स्थान माना गया है। कलश के मध्य स्थान में मातृशक्तियों का स्थान माना गया है। कलश को तीर्थो का प्रतीक मानकर पूजा जाता है। एक तरह से कलश स्थापना करते समय विशेष तौर पर देवी-देवताओं का एक जगह आवाह्न किया जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)