सेलिब्रेटी की फैन फॉलोइंग होना और वोट मिलना…दोनों अलग बात है, लोग सोच-समझकर वोट देते हैं : आतिशी

  • Follow Newsd Hindi On  
सेलिब्रेटी की फैन फॉलोइंग होना और वोट मिलना...दोनों अलग बात है, लोग सोच-समझकर वोट देते हैं : आतिशी

दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प करने वाली आतिशी पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार हैं। इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है। बीजेपी ने यहां से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने स्थानीय नेता और पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया है।

लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र आतिशी ने न्यूज्ड से विभिन्न मुद्दों पर खास बातचीत की….


आतिशी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संबंध में बताया कि उन्हेंने पूर्वी दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था के लिए सबसे ज्यादा काम किया है और उनका घर भी इसी इलाके में है, इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया।

गौतम गंभीर और अरविंदर सिंह लवली में से बड़ी चुनौती मानने के सवाल पर आतिशी का कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी है और मुकाबला केवल बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है। आतिशी ने कहा कि जनता सेलिब्रेटी को वोट नहीं देती। गौतम गंभीर कोई जमीनी नेता नहीं है, न ही उन्हें पूर्वी दिल्ली के लोगों की समस्याएं पता है।


आतिशी के अनुसार पूर्वी दिल्ली के सभी मुद्दों पर मौजूदा सांसद काम करने में विफल रहे हैं। चाहे महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा हो, नकली दारू, नशा या बुनादी मुद्दे हों यहां के बीजेपी सांसद ने कोई काम नहीं किया।

अपने नाम को विवादों के साथ जोड़े जाने पर आतिशी का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस को उनके खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है, उनके पास काम की कोई बात नहीं है, इसलिए दोनों पार्टियां इन मुद्दों को हवा दे रही हैं और जनता को ये दिख रहा है कि ये सब बौखलाहट है।

हाल ही में आतिशी का एक वीडियो वॉयरल हुआ, जिसमें वो कथित तौर पर बोलती नज़र आ रही हैं कि  बीजेपी को वोट मत दो, चाहे गुंडों को दे दो। इस पर आतिशी का कहना है कि एक कटे क्लीप को वॉयरल किया जा रहा है। लेकिन इस देश के दो बड़े गुंडे दिल्ली में बैठे हुए हैं और मैं अभी भी ये कहना चाहुंगी की जो उम्मीदवार बीजेपी को हरा सके उसके लिए वोट करिए। बीजेपी को हराना जरूरी है।

आतिशी ने पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा चार सालों में किए काम और पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद महेश गिरि के पांच सालों के कामों पर डिबेट के लिए गौतम गंभीर को ओपन चैलेंज किया है। इस क्षेत्र के मुद्दों पर आतिशी ने कहा कि यहां यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस, महिलाओं की सुरक्षा, सिलिंग, एफोर्डेबल हाउसिंग, गाजीपुर लैंडफिल साइट जैसे तमाम मुद्दे हैं जिन पर मौजूदा सांसद ने कुछ नहीं किया।

आतिशी का मानना है कि दिल्ली की जनता पूर्ण राज्य के लिए वोट करेगी क्योंकि जब बार-बार केजरीवाल सरकार के काम में केंद्र सरकार अडंगा लगाती है तो लोगों को ही इससे दिक्कतें होती हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे, मोहल्ला क्लिनिक जैसे तमाम मुद्दे हैं जिन पर मोदी सरकार समस्याएं खड़ी करती रहती है।

सेलिब्रेटी गौतम गंभीर की फैन फॉलोइंग पर आतिशी का कहना है कि जनता सेलिब्रेटी को वोट नहीं देती। फैन फॉलोइंग और वोट दोनों अलग बात है।लोग अपना वोट सोच-समझकर देते हैं। उनका कहना है कि गौतम गंभीर लोकल लोगों की समस्याएं नहीं समझ सकते और नाही गंभीर के पास इसका समय है।

आपको बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के तहत दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 2019 लोकसभा चुनाव के  नतीजे 23 मई को जारी होंगे। इसी के साथ सत्ता की तस्वीर साफ हो जाएगी कि देश में किसकी सरकार बनेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)