7 मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानें क्यों है इस बार की अक्षय तृतीया खास

  • Follow Newsd Hindi On  
7 मई को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, जानें क्यों है इस बार की अक्षय तृतीया खास

हिन्दू धर्म में वैशाख महीने का काफी महत्‍व होता है। इस महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है अक्षय तृतीया को एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है इस वर्ष अक्षय तृतीया 7 मई को मनाई जाएगी।

पंचांग के अऩुसार देखा जाए तो इस दिन विवाह आदि के लिए इस दिन पंचांग देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के इस अवसर पर नई चीज़ें खासकर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को बहुत ही सौभाग्यशाली होती है।


अक्षय तृतीया का महत्त्व

अक्षय तृतीया का मतलब होता है ऐसी तिथि जिसका कभी भी क्षय यानि खत्म ना होना। कहा जाता है कि इस दिन सौभाग्य और शुभ फल का कभी अंत नहीं होता है। इस पर्व को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाते हैं। कहा जाता है कि ता युग का आरम्भ भी इसी दिन हुआ था।

15 साल बाद अक्षय तृतीया पर सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहु अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे, जो की अपने आप में एक बहुत बड़ा संयोग है। इस दिन को पितरों की शांति के लिए अक्षया तृतीया को बहुत विशेष माना जाता है। साथ ही इस दिन का महत्वइसलिये भी है क्यूंकि मान्यता के अनुसार सुदामा ने श्रीकृष्ण से चावल अक्षया तृतीया के दिन ही प्राप्त किए थे।


क्यों है इस बार की अक्षय तृतीया खास?

पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया पर इस बार चार बड़े ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा। ज्योतिषियों की मानें तो ऐसा योग बेहद दुर्लभ होता है, आखिरी बार पहले ऐसा संयोग साल 2003 में देखने को मिला था। पंचांग के मुताबिक इस वर्ष अक्षय तृतीया पर चार बड़े ग्रह सूर्य, शुक्र, चन्द्र और राहू उच्च राशि में उपस्थिति रहेंगे। सभी ग्रहों की एक साथ ये उपस्थिति बेहद शुभ मानी जा रही है।

क्या है इस दिन पूजा और सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त?

इस बार अक्षय तृतीया 7 मई 2019, मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5.40 बजे से दोपहर 12.17 बजे तक होगा जबकि सोना खरीदने का मुहूर्त सुबह 6.26 बजे से लेकर रात 11.47 बजे तक रहेगा।

क्या करें अक्षय तृतीया के दिन?

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के अलावा उपवास और दान करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में किसी चीज का कोई अभाव नहीं रहता है। इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करके अपने पापों से मुक्त होते हैं। इसके अलावा गरीबों को इस दिन दान देने से पुण्य मिलता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)