नीतीश कुमार बोले- बिहार में हम नहीं लागू करेंगे NRC

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Election Results 2020: एनडीए की जीत के 24 घंटे बाद नीतीश कुमार का रिएक्शन, कहा 'जनता मालिक है'

देशभर में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में एनआरसी बिल्कुल लागू नहीं होगा। संसद में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने वाली जेडीयू ने कहा है कि उसको इस कानून से दिक्कत नहीं है, बशर्ते यह एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस) के साथ न हो।

चिराग बोले- CAA और NRC को लेकर फैले भ्रम को दूर करने में सरकार विफल

नीतीश का ये बयान इस लिहाज से अहम है क्योंकि उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी पूरे देश में एनआरसी लागू करने की वकालत कर रही है। बता दें कि हाल ही में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार ने वादा किया था कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा। नागरिकता संशोधन विधेयक का संसद में समर्थन करने के जेडीयू के फैसले का पार्टी के ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर खुलकर विरोध कर रहे हैं।


बिहार : पटना में लगे नीतीश कुमार ‘लापता’ के पोस्टर

पिछले दिनों नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि जेडीयू को नागरिकता संशोधन कानून से बहुत दिक्कत नहीं है, बशर्ते यह एनआरसी (नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस) के साथ न हो। पीके ने बताया, ‘मुख्यमंत्री जी का यह कहना था कि एनआरसी के पक्ष में हम लोग नहीं हैं। अगर एनआरसी न हो तो सीएबी से कोई बहुत परेशानी नहीं है, जैसा कि गृह मंत्री (अमित शाह) ने भी बताया कि यह नागरिकता देने का बिल है, लेने का नहीं। लेकिन जब आप इसे एनआरसी से जोड़ देते हैं तो यह विभाजनकारी हो जाती है।’

देश भर में मचे बवाल के चलते बैकफुट पर मोदी सरकार, CAA के ड्राफ्ट में बदलाव पर गृह मंत्रालय कर रहा विचार

गौरतलब है कि 31 अगस्त को असम में एनआरसी की अंतिम सूची जारी की गई। एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन दिया था। इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों का नाम नहीं आया।


बिहार: CM नीतीश कुमार की गाड़ी पर दिखा उल्टा तिरंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र- पोर्न साइटों पर तुरंत लगे प्रतिबंध

नागरिकता संशोधन बिल पर नीतीश कुमार की पार्टी में फूट, पीके के बाद कई JDU नेताओं ने उठाई आवाज


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)