चावल कंपनी LT Foods के शेयर में जबरदस्त उछाल, लॉकडाउन में भी कमाया मुनाफ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

LT Foods share price: चावल और उस पर आधारित उत्पादों का कारोबार करने वाली भारतीय कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड (LT Foods Ltd.) के शेयर में जबरदस्त उछाल आया है। 10 जून को एलटी फूड्स लिमिटेड (LT Foods Ltd.) के एक शेयर की कीमत 37.15 रुपये तक पहुँच गई है। एक दिन पहले यानि 9 जून को यह 34.70 रुपये पर बंद हुआ था। इस लिहाज से देखा जाए तो एक दिन में एलटी फूड्स लिमिटेड के शेयर में 7.06% की उछाल देखी गई है। वहीं पिछले एक महीने में करीब 75% उछाल दर्ज की गई है।

बता दें कि लॉकडाउन में जब ज्यादातर उद्योग-व्यापार को नुकसान उठाना पड़ा, ऐसे में एलटी फूड्स के मुनाफे में वृद्धि हुई है। एक तो कारण यह कि आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में आने के चलते चावल की बिक्री जारी रही और बेहतर डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराने के चलते मांग में भी बढोतरी देखी गई।


कंपनी ने इस दौरान अपनी विनिर्माण सुविधाओं को संचालित करना और अपने उत्पादों को वितरित करना जारी रखा। विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए लॉक डाउन के कारण कुछ परिचालन संबंधी कठिनाइयाँ हुई, लेकिन एलटी फूड्स ने ग्राहकों को माल की सीधी डिलीवरी के लिए ज़ोमैटो और स्विगी के साथ साझेदारी की। वहीं, देश के शीर्ष खुदरा दुकानों तक सीधे पहुंचने और उनसे ऑर्डर लेने के लिए एक टेली-कॉलर सुविधा भी शुरू की।

गौरतलब है कि 70 साल पुरानी इस उपभोक्ता खाद्य कंपनी ने 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुई चौथी तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष के लिए अपने समेकित परिणामों की घोषणा की थी। Q4 मार्च 2019 की तुलना में Q4 मार्च 2020 में कंपनी का बिक्री में शुद्ध लाभ 167.10% बढ़कर 58.34 करोड़ रुपये हो गया।

ज्ञात हो कि एलटी फूड्स एक उपभोक्ता खाद्य कंपनी है जो 80 से अधिक देशों में दावत बासमती चावल और चावल-आधारित खाद्य ब्रांड बेचती है। एलटी फूड्स कार्बनिक कृषि सामग्रियों का उत्पादन भी करता है और गत 25 वर्षों से अमेरिका और यूरोप में आपूर्ति करता है।



पेट्रोल-डीजल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी, जानें बुधवार को कितना बढ़े रेट

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)