Delhi Violence: दिल्ली हिंसा की भेंट चढ़े स्कूलों को केजरीवाल सरकार देगी 10 लाख रुपये का मुआवजा

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi Violence Compensation: दिल्ली सरकार पूरी तरह जले स्कूल के लिए देगी 10 लाख रुपये, ई-स्कूटी के लिए भी मिलेगा मुआवजा

Delhi Violence Compensation:  दिल्ली में हुई हिंसा के चलते दंगाईयों ने कई स्कूल को जला दिया गया था। अब दिल्ली सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार ने कहा है कि जिस स्कूल में 1000 बच्चे पढ़ते हो उसके मालिक को 5 लाख रुपये मुआवजे रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा जिस स्कूल में 1000 से ज्यादा बच्चे पंजीकृत हैं। उसके मालिक को 10 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation Amount) दिया जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मुआवजे की घोषणा की है।

बता दें कि गुरूवार (5 मार्च) को दिल्ली सरकार ने दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में जिस व्यक्ति का घर पूरी तरह से जल गया है। उसे मुआवजे के 5 लाख रुपये दिए मिलेंगे। इसके अलावा 2.5 लाख रुपये आशिंक रूप से जले घर के लिए दिए जाने की घोषणआ की थी। इस दौरान सिसोदिया ने यह भी कहा कि उनकी सरकार मुआवजे के लिए 2 दिन तक कागजों के सत्यापन के लिए काम करेगी।



इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचने की स्थिति में 50 हजार रूपये देने का ऐलान किया था। अब ने सरकार दोपहिया वाहन  के लिए भी मुआवजा देने का ऐलान किया है।


Delhi Violence: दिल्ली के दंगा पीड़ितों की मदद कैसे करें?

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)