Durgashtami 2021: साल 2021 में पड़ेंगी ये अष्टमी तिथियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

Durgashtami 2021:   2021 में व्रत और त्यौहारों भी काफी हैं। हम आपको इससे पहले के लेखों में जनवरी से लेकर दिसंबर तक के व्रत और त्यौहारों की सूची दे चुके हैं। वहीं, आज हम आपके लिए वर्ष 2021 में पड़ने वाली सभी अष्टमी तिथियों की जानकारी लाए हैं। बता दें कि पूरे वर्ष में राधा अष्टमी, महाअष्टमी, दुर्गा अष्टमी समेत कई अष्टमी तिथियां आती हैं। हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, अष्टमी आठवां दिन है। हिंदू धर्म में इस तिथि का महत्व अत्याधिक है। इसी तिथि पर दुर्गाष्टमी और राधाष्टमी भी आती है। तो आइए जानते हैं वर्ष 2021 में पड़ने वाली अष्टमी तिथियां

वर्ष 2021 में पड़ने वाली अष्टमी तिथियों की सूची:

जनवरी:


कृष्ण पक्ष अष्टमी- 06 जनवरी

बुद्ध अष्टमी- 20 जनवरी

फरवरी:


कृष्ण पक्ष अष्टमी- 04 फरवरी

भीष्म अष्टमी- 19 फरवरी

मार्च:

कृष्ण पक्ष अष्टमी- 05 मार्च

शुक्ल पक्ष अष्टमी- 21 मार्च

अप्रैल:

शीतला अष्टमी- 04 अप्रैल

अशोका अष्टमी- 20 अप्रैल

मई:

कृष्ण पक्ष अष्टमी- 03 मई

बुद्ध अष्टमी व्रत- 19 मई

जून:

कृष्ण पक्ष अष्टमी- 02 जून

शुक्ल पक्ष अष्टमी- 17 जून

जुलाई:

कृष्ण पक्ष अष्टमी- 01 जुलाई

शुक्ल पक्ष अष्टमी-17 जुलाई

कृष्ण पक्ष अष्टमी- 31 जुलाई

अगस्त:

शुक्ल पक्ष अष्टमी- 15 अगस्त

कृष्ण जन्माष्टमी- 29 अगस्त

सितंबर:

ध्रुव अष्टमी, राधा अष्टमी- 13 सितंबर

मध्य अष्टमी- 28 सितंबर

अक्टूबर:

दुर्गा अष्टमी और बुद्ध अष्टमी व्रत- 12 अक्टूबर

अहोई अष्टमी- 28 अक्टूबर

नवंबर:

गोपाष्टमी- 11 नवंबर

कृष्ण पक्ष अष्टमी- 27 नवंबर

दिसंबर:

शुक्ल पक्ष अष्टमी- 10 दिसंबर
कृष्ण पक्ष अष्टमी- 26 दिसंबर

नोट– इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)