Fact Check: दानिश कनेरिया से जबरदस्ती नमाज पढ़ाने की तस्वीर False है, बीजेपी नेता ने किया था शेयर

  • Follow Newsd Hindi On  
Fact Check: दानिश कनेरिया से जबरदस्ती नमाज पढ़ाने की तस्वीर False है, बीजेपी नेता ने किया था शेयर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि उनके साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने के नाते अछूत जैसा व्यवहार होता था। उन्होंने कहा कि टीम के कुछ खिलाड़ी दानिश कनेरिया के साथ बुरा बर्ताव करते थे। अख्तर ने यह भी कहा कि कुछ खिलाड़ी तो कनेरिया के साथ खाना भी नहीं खाना चाहते थे।

दानिश कनेरिया को लेकर शोएब अख्तर के खुलासे के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को प्रीति गांधी नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। प्रीति गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये इंज़माम-उल-हक़ की कप्तानी के समय की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तस्वीर है। इसमें हिंदू दानिश कनेरिया और ईसाई युसूफ योहाना को भी नमाज़ पढ़ने को कहा गया है।


Fact Check: दानिश कनेरिया से जबरदस्ती नमाज पढ़ाने की तस्वीर False है, बीजेपी नेता ने किया था शेयर

क्या है सच्चाई?

दरअसल, प्रीति गांधी का इस तस्वीर के साथ किया गया दावा बिल्कुल गलत है। अव्वल तो इस तस्वीर में दानिश कनेरिया हैं ही नहीं। दूसरा, युसूफ योहाना इस तस्वीर में मौजूद हैं। लेकिन उस समय उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया था और मोहम्मद युसूफ बन चुके थे। उनकी लंबी दाढ़ी इस बात का सबूत है।

Fact Check: दानिश कनेरिया से जबरदस्ती नमाज पढ़ाने की तस्वीर False है, बीजेपी नेता ने किया था शेयर


 

इस तस्वीर में (दाएं से बाएं) उमर गुल, कामरान अकमल, मोहम्मद युसूफ, इंज़माम और उनके बगल में पाकिस्तानी टीम के मसाज करने वाले सपोर्ट स्टाफ अब्दुल रउफ हैं। ये तस्वीर 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के ब्रिस्टल में ली गई है।

Image

क्रिकेट कमेंटेटर रौनक कपूर ने भी इस बात की तस्दीक की है।

आपको बता दें कि प्रीति गांधी संयोग से बीजेपी की महिला मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें भी अपने कवर पर लगा रखी हैं।

उल्लेखनीय है कि कनेरिया को लेकर शोएब अख्तर के खुलासे के बाद इसपर भारत में राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी कर्नाटक की तरफ से शोएब अख्तर का वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा गया है। बीजेपी कर्नाटक ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ खाना नहीं खाते थे, लगातार उन्हें परेशान करते थे क्योंकि वो हिंदू थे, इसबात का खुलासा शोएब अख्तर ने किया है।’ अब आप इस बात से अंदाजा लगाइए कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है।

इसी के साथ बीजेपी कर्नाटक ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि क्या अभी भी आप इसके समर्थन में हैं? शर्मनाक!!!


शोएब अख्‍तर का खुलासा- हिंदू होने के कारण कनेर‍िया के साथ बुरा बर्ताव करते थे पाक क्रिकेटर

अख्तर ने सच कहा, हिंदू होने के कारण मेरे साथ भेदभाव किया गया : कनेरिया

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)