Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज पर भेजें प्यार भरे ये बधाई संदेश, पढ़ें Teej के खास मैसेजेज

  • Follow Newsd Hindi On  
Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज पर भेजें प्यार भरे ये बधाई संदेश, पढ़ें Teej के खास मैसेजेज

Hariyali Teej 2019: हिंदू धर्म में तीज व्रत का बेहद महत्व होता है। इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां अच्छे पति की कामना के लिए हरियाली तीज (Teej) का उपवास करती हैं।

Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज पर भेजें प्यार भरे ये बधाई संदेश, पढ़ें Teej के खास मैसेजेज


इस बार शनिवार 3 अगस्त को हरियाली तीज (Hariyali Teej) मनाया जाएगा। हरियाली तीज (Hariyali Teej) को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है।

Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज पर भेजें प्यार भरे ये बधाई संदेश, पढ़ें Teej के खास मैसेजेज

अगर आपके घर में भी इस खास दिन को मनाया जाता हो तो यहां दिए गए संदेशों के जरिये उन्हें हरियाली तीज की शुभकामनाएं जरूर दें।


Hariyali Teej 2019 wishes in hindi: हरियाली तीज पर भेजें ये बधाई संदेश:

1) चंदन की खुशबू
बादलों की फुहार
आप को मुबारक हो
ये पवित्र तीज का त्योहार

2) हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूले आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है

3) शिवम् शिवम् मेरे दिल में हो
ये दिल मंदिर तब बनेगा
जब मेरा दिल आपको याद करेगा
तब जाकर मेरे जीवन का अर्थ होगा

Sawan Mehndi Design: इस सावन मेहंदी के इन खूबसूरत डिजाइन के साथ बढ़ाएं अपने हाथों की रौनक

4) झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

5) आया रे आया
तीज का त्योहार आया
संग में खुशियां और
ढेर सारा प्यार है लाया
तीज की आपको बहुत बधाई

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज कब है? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व

6) तीज है उमंगों का त्योहार
फूल खिले हैं बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार

7) हरियाली तीज का त्‍योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

8) कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए
सावन जल्दी आयो रे
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

9) पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको,
हरियाली तीज का त्‍योहार


अगस्त महीने में ईद और कृष्ण जन्माष्टमी समेत पड़ेंगे ये महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

Durga Puja 2019: कब है दुर्गा पूजा? जानें क्यों कहा जाता है इसे ‘शक्ति का पर्व’

Diwali 2019: कब है दिवाली? जानें इसके पांच दिनों का महत्व और इतिहास

Chhath Puja 2019: कब है छठ पूजा? जानिये क्यों मनाया जाता है यह पर्व

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)