Haryana Board Results 2019: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2019

  • Follow Newsd Hindi On  
Haryana Board Results 2019: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2019

Haryana Board Results 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(HBSE) हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है। हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन(HBSE) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट(HBSE Board 10th Results 2019) मई के तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। वहीं 12वीं का रिजल्ट(HBSE Board 12th Result 2019) भी मई के तीसरे सप्ताह में ही जारी होने की उम्मीद है। 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखे जा सकेंगे।

Haryana Board of School Education(HBSE) conducts the 10th and 12th Examinations every year. Every year, approximately 3.5 lakh students take up 10th school exam and around 2.5 lakh students take up 12th exam. The HBSE 10th,12th results will be announced on the Haryana board official website: bseh.org.in. In 2018, 51.15 per cent students had passed the Class 10 board exams. The girls had outnumbered boys by securing 55.34 percent result while 47.61 per cent boys remained successful. Kartik of Jind was topper of Class 10, who scored 498 marks out of 500. And In HBSE Class 12 total 63.84% studants were passed. Among girls, 72.38% had remained successful while only 57.10% boys had passed the exam. In 2019 Haryana Board will declare the 10th and 12th exam result in third week of May.


हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन(HBSE) ने इस साल 10वीं की परीक्षा 8 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक और 12वीं की परीक्षा 7 मार्च 2019 से 3 अप्रैल 2019 के बीच कराई गई थी। पिछले साल 10वीं की परीक्षा 8 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018 तक और 12वीं की परीक्षा 7 मार्च 2018 से 3 अप्रैल 2018 के बीच कराई गयीं थी। हर वर्ष 10वीं में करीब 3.5 लाख और 12वीं में 2.5 लाख छात्र परीक्षा में बैठते हैं। वर्ष 2018 में 10वीं में 51.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत  55.34 और लड़कों का पास प्रतिशत 47.61 रहा था। जिंद के कार्तिक ने 500 में से 498 अंक हासिल कर टॉप किया था। जबकि हरियाणा बोर्ड 12वीं में 63.84 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 12वीं में 72.38 लड़कियां और 57.10 लड़के पास हुए थे।

State Exam Name Exam Date Exam Result Date
Haryana HBSE 10th Result 2018 8th March-31st March 2019 21st May 2019
HBSE 12th Results 2018 7th March- 3rd April 2019 18th May 2019

हरियाणा बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट: कैसे करें चेक

  • इसके लिए हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
  • यहां 10वीं या 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें।

HBSE 10th/12th Result 2019: Steps to check

  • Visit the official site of Haryana Board at .bseh.org.in.
  • Click on the result link available on the home page.
  • Enter registration number or hall ticket number.
  • Submit the information.
  • Your result will be declared on the screen.
  • Download the result and keep a hard copy of the same for further need


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)