1 मई से लागू होंगी कई नई सुविधाएं, निजी-सरकारी कंपनियां करेंगी नियमों में बड़े बदलाव

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI SO Recruitment 2020 Apply online for Specialist Officer post

कई निजी और सरकारी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए बदलाव करने जा रही हैं। कल यानी 1 मई 2019 से लागू होने वाले नियमों में ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही रेलवे और बैंक भी कुछ नियमों में बदलाव करने वाले हैं। जहां एक तरफ अब आधार कार्ड के बिना भी सिम खरीदे जा सकते हैं, वहीं SBI का कर्ज सस्ता हो सकता है। इसके अलावा भी कई नई सुविधाएं दी जाएंगी।

1 मई से लागू होने वाली नयी सुविधाएं

एयर इंडिया देगा ग्राहकों को तोहफा

यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पाइसजेट, इंडिगो जैसी एयरलाइन करीब सौ नई उड़ानें शुरू करेंगी। जिनमें से अधिकतर दिल्ली और मुंबई से शुरू होंगी। बता दें कि इन सौ नई उड़ानों में से 28 नई उड़ानें स्पाइसजेट द्वारा शुरू की जाएंगी, जबकि इंडिगो के विमान भी लगभग 12 नए रूट पर उड़ानें भरेंगे। विस्तारा द्वारा भी 14 नई घरेलू उड़ाने शुरू होंगी। ऐसा जेट एयरवेज के संकट (jet airways crisis) से यात्री किराया बढ़ने के कारण किया जा रहा है। इससे जेट की उड़ानें बंद होने से बढ़ा हवाई किराया कम होगा।


24 घंटे में बुकिंग रद्द करने पर हवाई यात्रयों को नहीं देना होगा शुल्क

इस 1 मई से सरकारी एयरलाइन पैसेंजर चार्टर लागू करेगी, जिसके तहत एयर इंडिया (Air India) 24 घंटे के भीतर टिकट बुकिंग रद्द करने पर यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। पर बता दें कि यह टिकट उड़ान की तारीख से कम से कम सात दिन पहले बुक किया गया होना चाहिए।

बिना आधार के भी ले पाएंगे सिम

इस 1 मई से नए नियमों के तहत ग्राहक बिना आधार कार्ड के भी सिम खरीद सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के बाद दूरसंचार कंपनियों ने एक नई प्रणाली तैयार की है, जिससे सिम लेने के लिए आधार की ज़रुरत नहीं होगी। इस नई प्रणाली के तहत नया सिम कार्ड लेने के लिए डिजिटल केवाईसी सिस्टम (Digital KYC System) तैयार कर लिया गया है। इस डिजिटल केवाईसी सिस्टम में आधार कार्ड की आवशयकता नहीं होगी। इस सिस्टम में सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक का वेरिफिकेशन कर उसका नंबर 1-2 घंटे में चालू कर दिया जाएगा। इस सिस्टम में ग्राहक 1 दिन में केवल 2 सिम खरीद पाएंगे।

ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन

रेल यात्री कल से लागू होने वाले नियमों के तहत ट्रेन के चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे। मौजूदा सुविधा में इसे सिर्फ 24 घंटे पहले तक ही बदला जा सकता है। इस सुविधा से कन्फर्म टिकट रद्द कराने वाले की संख्या कम हो जाएगी। पर इस नए नियम के तहत अगर यात्री यह टिकट कैंसल करते हैं, तो उन्हें इस टिकट को कैंसल कराने पर रिफंड नहीं मिलेगा।


बंद होगी PNB की पेमेंट वॉलेट सर्विस ‘किट्टी’

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों से मोबाइल वॉलेट बंद करने की अपील कर रहा है। PNB की पेमेंट वॉलेट सर्विस किट्टी वॉलेट (PNB Kitty Wallet) बंद कर ग्राहकों से अपने वॉलेट के पैसे खर्च करने या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की अपील कर रहा है। बता दें कि, पीएनबी किट्टी एक डिजिटल पेमेंट वॉलेट है, जिसके जरिए कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग/ऑनलाइन पेमेंट करते हैं।

SBI देगा ग्राहकों को राहत

एसबीआई (SBI) बैंक 1 मई से अपनी कर्ज दरों को बाहरी बेंचमार्क यानी रेपो दर (Repo Rate) के आधार पर तय करेगा। इस नए नियम से होम लोन और अन्य प्रकार के कर्ज में कमी आने की उम्मीद है। एसबीआई के इस फैसले से दूसरे बैंक भी जल्द ही ऐसा कर सकते हैं। अभी बैंक आंतरिक बेंचमार्क पर ब्याज दर तय करते हैं और रिजर्व बैंक की कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पाता।

रसोई गैस की कीमतों में होगा बदलाव

कल से लागू होने वाले नए नियमों में से एक रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम में भी बदलाव भी है। ग्राहकों की जेब पर कीमतों में बदलाव की वजह से सीधा असर पड़ने वाला है। अभी तक यह साफ़ नहीं है कि दाम बढ़ेंगे या घटेंगे। बता दें कि दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)