बच्चे के पबजी खेलने की लत से घरवालों को लगा चूना, दादा के पेंशन अकाउंट से उड़ा दिए 2 लाख रूपये

  • Follow Newsd Hindi On  
PUBG Mobile addict in Punjab spends over Rs 2 lakh from his grandfather's pension bank account

पबजी मोबाइल (PUBG Game) की लगी लत से अब घरवालों को जमकर चूना लग रहा है। जी हां, पंजाब (Punjab) में पिछले दिनों ही एक बच्चे ने पबजी खेलते हुए अपने मां-बाप के खाते से 16 लाख रूपए उड़ा दिए थे। अब पंजाब से एक ओर ऐसा ही मामला सामने आया है। मोहाली में एक बच्चे ने कथित तौर पर 2 लाख रुपये पबजी मोबाइल गेम में खर्च कर दिए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक किशोर ने इस साल जनवरी में ही गेम खेलना शुरू किया था। बच्चे के चाचा का कहना है कि इन पेमेंट्स के लिए बच्चे को उसके एक सीनियर ने सलाह दी थी। अगर आप भी पबजी मोबाइल गेम के शौकीन है तो आपको भी पता होगा कि पबजी मे अननोन कैश की आवश्यकता होती है।


जिसकी मदद से यूजर्स स्किन, क्रेट्स और अन्य आइटम खरीद सकते हैं। यूसी को इन-एप पर्चेज के जरिए खरीदा जा सकता है, जो एक फीचर है। बच्चे ने यूसी खरीदने के लिए पिछले दो महीने में 30 पेमेंट की है, जिसमें कुल 55 हजार रुपये खर्च हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस खरीददारी के लिए पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल किया गया है, जो उसके दादा के नाम पर बनाया गया है।

बच्चे ने अपने दादा के डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर यह अकाउंट बनाया था और उसे वेरिफाई कराया था। परिवार को इस बारे में बैंक स्टेटमेंट से पता चला। इस बैंक अकाउंट को पेंशन डिपॉजिट के लिए खोला गया था। पूछताछ के बाद बच्चे ने खुद इस बात की जानकारी दी कि उसने 2 लाख रुपये पबजी मोबाइल में खर्च कर दिए हैं।

बच्चे के परिवार की ओर से उसके सीनियर को एक शिकायत भेजी गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोहाली एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को एक ईमेल भेजा है।  इस बच्चे का सीनियर मोहाली के जिराकपुर में रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे ने बताया है कि कुछ पैसे उसने अपने सीनियर को भी खर्च करने के लिए दिए थे।


बच्चे के चाचा ने बताया है कि उसने गेम खेलने के लिए अलग से एक सिम कार्ड लिया था। रिपोर्ट में बच्चे के चाचा ने बताया है कि पहले जब घर से पैसे गायब होते थे, तो उन्होंने कभी उस पर शक नहीं किया। बता दें कि पिछले हफ्ते पंजाब में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें एक किशोर ने पबजी मोबाइल पर 16 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)