Raksha Bandhan 2020: रक्षा बंधन पर बन रहे तीन विशेष संयोग, जानिए राखी बांधने की सही विधि

  • Follow Newsd Hindi On  
Raksha Bandhan 2020: रक्षा बंधन पर बन रहे तीन विशेष संयोग, जानिए राखी बांधने की सही विधि

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2020) का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। सोमवार यानि 3 अगस्त को रक्षा बंधन है और कई वर्षों के बाद इस बार रक्षा बंधन के दिन एक विशेष संयोग बन रहा है। दरअसल, इस साल सावन माह के अंतिम सोमवार पर सावन पूर्णिमा व श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। यह बहुत ही उत्तम संयोग है। रक्षा बंधन पर बन रहे ये संयोग बहुत ही शुभ और लाभदायक होंगे।

ज्योतिष-शास्त्रियों के अनुसार, इस दिन तीन विशेष संयोग बनने पर बहन-भाइयों को विशेष लाभ प्राप्त होंगे । सोमवार (3 अगस्त) को सुबह 6:51 बजे से ही सर्वार्थ सिद्धि योग शुरू हो रहा है। यह योग बहुत ही शुभ फलदायी होता है। इसके साथ ही रक्षा बंधन पर तीन अगस्त को प्रातः उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और 7:18 बजे से श्रवण नक्षत्र रहेगा। जो रक्षाबंधन की दृष्टि से अति उत्तम है।


Raksha Bandhan 2020: इस समय रहेगा भद्रा काल

आपको बता दें कि रविवार दो अगस्त रात 8.36 बजे से तीन अगस्त सुबह 8.31 बजे तक भद्रा काल रहेगा। इस समय राखी बांधना शुभ नहीं रहेगा। रक्षा बंधन के लिए सुबह 8.31 बजे से रात 8.20 बजे तक विशेष मुहूर्त रहेगा। इस दौरान बहनें अपने भाई को किसी भी समय राखी बांध सकेंगी। पंडितों का कहना है कि सुबह 9 बजे के बाद जब शुभ चौघड़िया मिल जाए तब रक्षा बंधन का कार्य करना अति उत्तम होगा।

Raksha Bandhan 2020: राखी बांधने की सही विधि

ज्योतिषियों के अनुसार, राखी को सही समय पर सही विधि से बांधना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले बहन को अच्छे से पूजा की थाली सजानी चाहिए। पूजा की थाली में चावल, रौली, राखी, दीपक आदि होना चाहिए। राखी बाँधने से पहले पहले भाई को पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठाना चाहिए। इसके बाद बहन को अपनी अनामिका उंगली से भाई के मस्तक पर टीका कर अक्षत लगाने चाहिए। उसके बाद भाई की आरती उतारनी चाहिए और उसके जीवन की मंगल कामना करनी चाहिए। फिर मुंह मीठा कराना चाहिए। कई जगह बहनें इस दिन अपने भाई की सिक्के से नजर भी उतारती हैं।


3 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, जानिए राखी बांधने का शुभ योग, मुहूर्त और भद्रा का समय


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)