आज है शब-ए-बारात की पाक रात, इन संदेशों से दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शब-ए-बारात की मुबारकबाद

  • Follow Newsd Hindi On  
आज है शब-ए-बारात की पाक रात, इन संदेशों से दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शब-ए-बारात की मुबारकबाद

आज शनिवार को शब-ए-बारात है, जो की मुस्लिम समाज के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस्लाम धर्म में शब-ए-बारात को इबादत की रात माना जाता है। इस त्यौहार को पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ईरान सहित इस्लामी देशों में व्यापक रूप से मनाया जाता है, और इन इस्लामिक देशों में शब- ए-बारात के इस दिन अवकाश होता है। इस्लामिक देशों के साथ भारत में भी मुस्लिम समाज में शब- ए- बारात धूम धाम से मनाई जाती है।

‘मध्य-शाबान’ और ‘लैलात-उल-बारा’ के नाम से भी मशहूर इस रात में मुस्लिम समाज के लोग अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते हैं और खुदा की इबादत करते हैं। इस्लामिक मान्यता के अनुसार इस दिन सब की किस्मत तय की जाती है और इस पाक रात में अपने गुनाहों की माफ़ी मांगी जाए तो खुदा गुनाह माफ़ कर देता है। इसलिए ही इस दिन मुस्लिम भाई अपने बुज़ुर्गों के लिए भी माफ़ी मांगते हैं जो इस दुनिया से रुख़सत हो चुके हैं।


इस वर्ष शब-ए-बारात का यह दिन आज 20 अप्रैल को मनाया जा रहा है।

शब-ए-बारात के पाक मौके पर इन मुबारक संदेशों से दें अपने करीबियों को इस पाक रात की मुबारकबाद

शब-ए-बारात की पाक रात में,
अल्लाह आप पर मेहरबान हों,
आपके दामन में खुशियां ही खुशियां हों,
मुबारक हो आपको शब-ए-बारात!

या अल्लाह, मैं तुझसे माँगता हूं,
ऐसी माफ़ी जिसके बाद गुनाह ना हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद बीमारी ना हो,
ऐसी राजा जिसके बाद कोई नाराज़गी ना हो,
शब-ए-बारात मुबारक!


रहमतों की आई है रात,
दुआ है आप सदा रहें आबाद
मुबारक हो आपको शब-ए-बारात!

अल्लाह, तूने मुझे यह सुन्दर जीवन दिया है,
तूने ही ये मुबारक रात दी है,
तू ही मेरा आने वाला कल संवारेगा,
तेरी राजा में ही मुझे खुशियाँ मिलेंगी,
शब-ए-बारात मुबारक!

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)