यूपी: बीजेपी विधायक की मांग- अयोध्या मामले में फैसला सुनाने वाले जजों को मिले भारत रत्न

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: बीजेपी विधायक की मांग- अयोध्या मामले में फैसला सुनाने वाले जजों को मिले भारत रत्न

बलिया। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अयोध्या मामले में फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों को भारत रत्न देने की मांग की है। बलिया के बैरिया क्षेत्र से भाजपा विधायक ने सोमवार शाम को अपने बयान में कहा, “सुप्रीम कोर्ट के पांचों न्यायाधीशों ने राम मंदिर मसले पर ऐतिहासिक फैसला दिया है। देश के 130 करोड़ लोग इस फैसले से खुश हैं। देश के लोकतंत्र के इतिहास में यह पहला फैसला है, जिसकी सभी लोग सराहना और स्वागत कर रहे हैं। ऐसा फैसला देने वाले न्यायाधीश वास्तव में देश के रत्न हैं। इन सभी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए।”

उन्होंने ओवैसी को बाबर का वंशज करार देते हुए कहा कि न्यायालय के फैसले का सम्मान न देने वाले ओवैसी पर राष्ट्रद्रोह का मुकदम दर्ज हो।


ज्ञात हो उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है।

कोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन पर रामलला विराजमान का हक माना है। साथ ही फैसले में सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही कहीं पांच एकड़ जमीन देने को कहा है। गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने अयोध्या विवाद पर लगातार 40 दिन तक सुनवाई के बाद नौ नवंबर को अपना फैसला सुनाया है।


अयोध्या फैसले पर बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ गाजियाबाद और भोपाल में केस दर्ज

VIDEO: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- अब ‘गोरी’ कश्मीरी लड़की से शादी कर सकेंगे कार्यकर्ता

VIDEO: BJP विधायक कमल पटेल के बिगड़े बोल, कहा- राहुल नाम में ‘गांधी’ के बदले ‘खान’ लगाएं

सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर BJP विधायक बोले- राहुल की माता भी इसी पेशे से थीं


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)