लोकसभा चुनाव 2019 : टिकट कटने से नाराज उदित राज, बोले- ‘केजरीवाल फोन पर हंस रहे थे’

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से सांसद उदित राज का टिकट काट मशहूर पंजाबी सिंगर हंसराज हंस को देने का ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया है। इस फैसले से नाराज उदित राज ने पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने टिकट नहीं दिया, अब मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है’।

एनडीटीवी से बात करते हुए उदित राज ने बताया, ”कल केजरीवाल का कॉल आया था। आज मैंने कॉल किया था वो हंस रहे थे कि उन्होंने 4 महीने पहले मुझे चेतावनी दी थी कि मुझे टिकट नहीं मिलेगा। मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कैसै पता था? राहुल गांधी ने भी 2 बार पार्लियामेंट में कहा था कि आप गलत पार्टी में हैं। उसे छोड़ दीजिए।”


इससे पहले उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट हैंडलर नाम से चौकीदार शब्द हटा लिया था।

बता दें कि  बीजेपी सांसद उदित राज ने आज सुबह कहा था कि यदि उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और वह उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।


उदित राज ने ट्वीट किया, ‘मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं। यदि मुझे टिकट नहीं मिला, तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा। खबरों के अनुसार  राज आधी रात को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पंत मार्ग पर दिल्ली भाजपा कार्यालय में पहुंचे थे और उन्होंने वहां हंगामा किया था।’


लोकसभा चुनाव 2019: BJP ने काटा उदित राज का टिकट, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से हंस राज हंस होंगे उम्मीदवार

उदित राज नहीं रहे अब ‘चौकीदार’, बोले- टिकट नहीं मिला तो दें दूंगा इस्तीफा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)