बिहार: अपहरण के आरोपी को पकड़ने आए दिल्ली पुलिस के दो जवान खुद पहुंचे सलाखों के पीछे

  • Follow Newsd Hindi On  

अपहरण के आरोपी को पकड़ने बिहार पहुंची दिल्ली पुलिस के दो जवान खुद ही सलाखों के पीछे चले गए। घटना बिहार के सुपौल जिले की है। दरअसल, दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली एक लड़की के अपहरण की शिकायत उसके पिता ने थाने में दर्ज करवाई थी। इसी संबंध में दिल्ली पुलिस के दो जवान सुपौल आए थे। सोमवार की सुबह पुलिस को आरोपी लड़के का सुराग मिला। जिसके बाद पुलिस ने जिले के चकला निर्मली इलाके के एक मकान में युवक को पकड़ लिया। लेकिन दोनों पुलिस जवान शराब के नशे में धुत्त थे। बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के कारण शराब लाने और पीने पर पाबंदी है।

Sent to rescue kidnapped girl, Delhi cop found drunk in dry state Bihar Supaul


इसलिए शराब के नशे में धुत्त पुलिस वालों की शिकायत स्थानीय लोगों ने उत्पाद विभाग को कर दी। मौके पर पहुंचे उत्पाद अधीक्षक और उत्पाद इंस्पेक्टर ने जब दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार का ब्रेथ एनालाइजर किया तो नशा पान की पुष्टि हो गई। फिलहाल उत्पाद विभाग ने दिल्ली पुलिस के जवानों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम के साथ हाथापाई भी हुई।

Interview: जीतनराम मांझी ने शराबबंदी को बताया दलित विरोधी, बोले- सिर्फ अफसरों-तस्करों की चाँदी

उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी स्थित केएन काटजू थाने के एएसआई एस दत्त और हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार लड़की के अपहरण का तहकीकात करने सुपौल आए थे। इधर, घटना में अगवा हुई लड़की ने कहा कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है। वह बिहारी गंज के रहने वाले युवक से प्यार करती थी और उससे कोर्ट मैरिज करके खुश है। लिहाजा उसके पिता द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। प्रेम-प्रसंग में अपहरण के इस मामले में आरोपी लड़का मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना इलाके का रहने वाला है।



बिहार में शराब के साथ 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बाद भी बंद नहीं हुआ शराब का ‘धंधा’!

दो महिला पुलिसकर्मियों के संघर्ष की कहानी बतायेगी ‘सोनी’

बिहार में विवाहिता को जिंदा जलाने के लिए सजाई चिता, पुलिस ने बचाया

“उसने मेरा दिल चुराया है” रिपोर्ट करें दर्ज

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)