फटाफट निपटा ले अपने जरूरी काम, August में इन 17 दिन बंद रहेंगे Bank

  • Follow Newsd Hindi On  
Bank will be closed these 17 days in August

अगर आप अगस्त के महीने में अपने बैंक के काम निपटाने की सोच रहे है तो ये खबर आपको बड़े काम की है। लॉकडाउन में बैंकों के खुलने (Bank Timing) और बंद होने की टाइमिंग में थोड़ा फेरबदल किया गया है। लेकिन पूरे लॉकडाउन के दौरान बैंक कर्मचारी काम करते रहे हैं।

अगस्त महीने में बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) की बात करें तो अगस्त में कुळ 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को शामिल किया गया है। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि किस दिन बैंक खुले रहेगे और किस दिन बंद रहेंगे।


बैंकों की छुट्टी की शुरुआत बकरीद की छुट्टी से हो जाएगी। 1 अगस्त को बकरीद के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। बकरीद के ठीक अगले ही दिन रविवार है। फिर 3 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं 8 अगस्त को दूसरा शनिवार तो 9 अगस्त को रविवार रहेगा। जबकि 11 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

इसके बाद 12 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 13 अगस्त को पेट्रियोट डे के मौके पर इम्फाल जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे। 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि के मौके बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। 29 अगस्त को कर्मा पूजा के चलते बैंकों मे छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 31 अगस्त को इंद्रयात्रा और तिरुओणम के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।


अगर आप बैंक की छुट्टियों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते हैं। यहां आपको अगस्त महीने के साथ-साथ ही आगामी महीनों में किस-किस दिन बैंक अवकाश होंगे इसकी भी जानाकारी मुहैया कराई गई है। हालांकि एटीएम व मोबाइल वैन नगदी की समस्या को दूर करेंगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)